Raipur : विगत् दिनों डिडवानियॉ रिजेन्सी (Didvanio Regency)में छायादार वृक्षों (shady trees)की हत्या (the killing)बडी़ बेरहमी (great cruelty)से कि गई। स्थानिय निवासीयों द्वारा बताया गया कि सोसायटी के अध्यक्ष एवं सचिव(President and Secretary) द्वारा नीम, पिपल,सगोन, शिशम, सूबबुल (Neem, Pipal, Sagon, Shisham, Subbul) एवं धार्मिक आस्था से जुड़े पुरातन वृक्षों (ancient trees)को बिना किसी शासकीय अनुमति (government permission)के काट दिया गया। जिसका विरोध सोसायटी के निवासीयों द्वारा करने पर उन्हे विरोध न करने की सलाह देते हुए डराया एवं धमकाया (intimidated and intimidated)गया। इस पुरी प्रकरण की जानकारी ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के संज्ञान में आने पर स्थानिय निवासियों (local residents)के सहमति एवं सहयोग (consent and cooperation)से विरोध किया गया तथा ग्रीनआर्मी द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ एवं जनजागरूकता रैली(public awareness rally)का आयोजन किया गया तत्पश्चात इसकी लिखित शिकायत जोन-5, जोन कमिश्नर नगर निगम रायपुर के समक्ष की गई, और लिखित शिकायत डी.डी.यू नगर, थाने में भी की गई हैै।
also read : Rajnandgaon News : बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुलडोजर चलवा कर कांग्रेसियों ने किया
ग्रीनआर्मी डी.डी.यू के जोन अध्यक्ष डॉ. गोपा शर्मा, अनुराधा पंकज कुमार, प्रखर कुमार, शारदानंद सयानी, जीतू शर्मा, अनुराग शर्मा, की शिकायत पर थाना प्रभारी एवं जोन-5, जोन कमिश्नर ने अपने संज्ञान में लेते हुए संधन जांच करने का आश्वासन दिया है।