Rajnandgaon News : देश में लगातार बढ़ती महंगाई (rising inflation)के विरोध में कांग्रेसी पार्षद (congress councilor)और पदाधिकारियों (office bearers)द्वारा प्रधानमंत्री(Prime minister) के साथ ही महंगाई का पुतला दहन (effigy of inflation)कर उस पर बुलडोजर (bulldozer)चला कर अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार (central government)पर आरोप लगाया।
देशभर में लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ने के साथ ही खाद्य तेल व अन्य सामग्रियों के दाम भी बढ़ रहे हैं। महंगाई की मार से आज आम आदमी त्रस्त हो चुका है। वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के साथ स्थानीय पार्षदों ने पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी की अगुवाई में प्रधानमंत्री और महंगाई का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर उस पर बुलडोजर चलवाकर अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है , आज इस महंगाई पर बुलडोजर चलाने की जरूरत है।
महंगाई के खिलाफ बुलडोजर चलाकर प्रदर्शन करने के दौरान कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को महंगाई बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए वहीं केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग की और महंगाई कम नहीं होने पर इस तरह का बुलडोजर आंदोलन आगे भी चलाए जाने की बात कही।