RCB vs RR IPL 2022 : आइपीएल 2022 के 39वें लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियन पर राजस्थान रायल्स के साथ हो रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिखे जाने तक 17 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं।
राजस्थान की पारी, जोस बटलर ने बनाए 8 रन
राजस्थान को पहला झटका मो. सिराज ने देवदत्त पडीक्कल को आउट करके दिया। पडीक्कल 7 रन बनाकर सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। आर अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन उन्हें सिराज ने 17 रन कप अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। वहीं राजस्थान के लिए इस सीजन में तीन शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में नहीं चल पाए और उन्हें हेजलवुड ने 8 रन के स्कोर पर सिराज के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन की पारी खेली और हसरंगा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। डेरिल मिचेल को हेजलवुड ने 16 रन पर कैच आउट करवा दिया। हेटमायर भी हसरंगा का शिकार बने और 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए। बोल्ट को हर्षल पटेल ने 5 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया।
आरसीबी ने एक जबकि राजस्थान ने किए दो बदलाव
इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए। अनुज रावत की जगह प्लेइंग इलेवन में रजत पाटीदार को शामिल किया गया और कप्तान डुप्लेसिस ने बताया कि कोहली टीम के लिए ओपन करेंगे। वहीं राजस्थान ने दो बदलाव किए और करुण नायर और मैकाय की जगह टीम में डेरिल मिचेल और कुलदीप सेन को शामिल किया गया।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
इसमें कोई शक नहीं है कि फाफ डुप्लेसिस को संजू सैमसन की टीम से काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। राजस्थान की टीम इस वक्त काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पिछले 7 में से 5 मैच जीत चुकी है। इन मैचों में मिले 10 अंक के साथ वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं आरसीबी ने अपने पिछले 8 में से पांच मैच जीते हैं और ये टीम भी 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।