धमाल ,मचाने सोमवार(monday ) को भारत में लॉन्च किया गया Moto G52 आपको बता दे कि इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं। Moto G52 एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है और 6GB तक रैम के साथ आता है। इसमें 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलता है। तो चलिए जानते है इस फ़ोन के कीमत, फीचर्स और कैमरा(camera ) की
बात अगर स्पेसिफिकेशन (Moto G52 specifications)
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी52 Android 12 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट(refresh rate ) शामिल है। डिस्प्ले में 360Hz टच सैंपलिंग रेट, DCI-P3 कलर गैमट और DC डिमिंग भी शामिल है। Moto G52 में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, Adreno 610 GPU और 6GB तक LPDDR4X रैम है।
क्या होगी फ़ोन की कीमत (price )
भारत में Moto G52 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन 6GB + 128GB मॉडल(model ) में भी आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है।
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount )
Moto G52 पर मिलने वाले लॉन्च(launch ) ऑफर की बात करें, तो इसमें HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Jio यूजर्स को 2,549 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें रिचार्ज(recharge ) पर 2,000 रुपये का कैशबैक और सालाना
धमाकेदार कैमरा (camera )
कैमरों की बात करें, तो Moto G52 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(camera setup ) है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है जो डेप्थ सेंसर के रूप में भी काम करता है।