बस्तर जिला प्रशासन एवं इनोवेटिव बिजनेस फ्लैगशिप की पहल के तहत, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई, सोसाइटी ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेटर्स (एसईई) द्वारा एक अनूठा बिजनेस इवेंट ‘कॉन्क्लेव ऑन एंटरप्रेन्योरशिप’ आज से 28 अप्रैल को आयोजित कर रहा है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थिंक-बी ( think – b)की शुरुआत की थी ताकि बस्तर के युवाओं को उद्यम नवाचार के लिए अवसर, समर्थन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा सके।
Read more : Bastar News : सर्वाधिक चुनौतियों के बाद शिक्षा व्यवस्था आई पटरी पर
उद्देश्य ( aim)
यह कॉन्क्लेव बादल संस्थान परिसर में हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बस्तर के युवाओं में उद्यमिता और स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहन करना है। बस्तर जिला प्रशासन की पहल के तहत इसे थिंक-बी आयोजित कर रहा है।
स्वयं स्टार्टअप्स( startup) की स्थापना
मुख्य उद्देश्य सफल उद्यमियों के माध्यम( medium) से थिंक-बी ( think – b)से जुड़े नव-उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहित करना है, ताकि हमारे युवा उद्यम नवाचार के इको-सिस्टम के सदस्यों के साथ जुड़कर स्वयं स्टार्टअप्स की स्थापना कर सके।
बस्तर( bastar) अब सफल होती कहानियों और नवाचार के पैमाने पर
बस्तर अब सफल होती कहानियों और नवाचार के पैमाने पर खरा उतरता, ख़ुद को सबित करता बस्तर है। बस्तर में जिला प्रशासन द्वारा थिंक-बी की स्थापना इसलिए की गई है कि स्थानीय युवकों को उद्यम नवाचार से जोड़ा जा सके और उन्हें स्टार्टअप्स (startup) लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा सके। इस उद्देश्य की ओर कदम बढ़ाते हुए