रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने भावनात्मक रूप से कोचिंग के संचालक को झांसे में लेकर हजारों रुपये ठग लिए। जानकारी के अनुसार फौजी बनकर एक ठग ने कोचिंग संचालक को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया है। देश भक्ति की बातें कर इमोशनल ब्लैकमेल किया और अपने जाल में फंसा कर खाते से तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर के सिविल लाइन थाने में कोचिंग संचालक जीतेंद्र कुमार गुप्ता ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके पास नंबर पर 17 अप्रैल को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का का नाम साहिल कुमार बताया। पीड़ित को फोन धारक ने कहा कि उसकी पोस्टिंग कश्मीर में है। गुढि़यारी में बच्चा रहता है। उसको बढ़ा दी जिए। देश सेवा में लगा हूं। यह बात सुनकर जीतेंद्र उसके झांसे में आ गए। फोन धारक ने कहा कि गूगल पे से आनलाइन पेमेंट कर दूं, इसके बाद ड्यूटी पर चला जाऊंगा। पीडि़त ने गूगल-पे का नंबर भेज दिया।
इसके बाद पहले एक रुपये गूगल पे में भेजा। पैसे ट्रांसफर होने के बाद फोन में यस और नो का आप्शन आया। फोन धारक ने कहा यस को क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद संचालक के खाते से दो बार में 15-15 हजार रुपये और एक बार तीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। कुल तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पीडि़त ने पैसे कटते ही जब फोन धारक बोला कि उसके एकाउंट से पैसे क्यों कट रहे हो तो उसने बोला कि यह आर्मी एकाउंट है यहां सर्वर प्राब्लम है। जिसके कारण आपका पैसा मेरे पास आ गया है। आगे कहा कि आर्मी वाले हैं हमारे ऊपर विश्वास कीजिए। इसके बाद उसने नंबर बंद कर लिया।