रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 115 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर आए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए टिकैत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। किसान को जो मिलेगा एकबार ही मिलेगा।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टैकित ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। 2 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे तो बात करेंगे। छत्तीसगढ़ में दिल्ली की तरह आंदोलन नहीं होना चाहिए, बल्कि समाधान होना चाहिए। नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन को जबरन हटाए जाने पर टिकैत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान होगा। संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा, संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है।
आम बगीचा को बनाया नया आंदोलन स्थल
बता दें कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले नवा रायपुर के 27 गांवों के किसान 115 दिनों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एनआरडीए परिसर से जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद किसानों ने नवा रायपुर के कयाबांधा स्थित आम बगीचा को नया आंदोलन स्थल बनाया है। किसान महापंचायत को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक SDM गोपाल वर्मा, आरएन साहू, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एडिशन एसपी तारकेश्वर पटेल की मौजूदगी में हुई थी। राकेश टिकैत नवा रायपुर के किसानों के समर्थन में महापंचायत में शामिल होंगे। वे किसानों की समस्या को लेकर सरकार से भी बात करेंगे।