जशपुर। जिले के पत्थलांव से दर्दनाक सड़क हादसा(road accident ) खबर हुआ है। इस सड़क हादसे में एक यात्री बस ने एक नाबालिग को बुरी तरह कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना पत्थलगाव के रेस्ट हाउस(rest house ) पारा में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस(rest house ) पारा निवासी ताजुद्दीन अंसारी का 13 वर्षीय बेटा मोटरसाइकिल(motorcycle ) से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर (ambikapur) से रायगढ़(raigarh ) की ओर जा रही यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाबालिग का सिर बस के पहिये से बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
read more : CG Accident News : तेज़ रफ़्तार महेंद्रा एसयूवी कार, ईंट की ढेर से टकराई, 2 युवकों की हुई मौत
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road accident ) मेंं 2773 लोगों की मौत(death )
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road aacident ) मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने(june month )) में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं। इस साल सिर्फ जून महीने में सड़क दुर्घटना से मौत के मामले में 17 प्रतिशत एवं घायलों के मामले में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं प्रदेश में दो पहिया चलाने वालों ने इन 6 महीनों के दौरान सबसे ज्यादा जान गंवाई है।