रायपुर। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कई दिनों तक यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की गंभीर स्थिति रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक विदर्भ, ओडिशा में पांच दिनों तक हीट वेव चलेगी।IMD के मुताबिक, बिहार, झारखंड (jharkhand) कुछ हिस्सों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति रहने की आशंका है।
आपको बता दे कि राजधानी रायपुर( raipur) सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री सेल्सियस( celsius) अधिक रहा। पारे में हुई बढ़ोतरी से उमस भी और बढ़ गई। मौसम विभाग ने भी लू की चेतावनी देते हुए इससे बचने के उपाय भी बताएं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लू के आसार को देखते हुए लोगों को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। साथ ही ठंडे स्थानों में ही रहे।
राजनांदगाव का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस ( celsius)
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एडब्लयूएस रायगढ़ में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। साथ ही राजनांदगाव का अधिकतम तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।