Chhattisgarh News : गुजरात (Gujarat)के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी (jignesh mevani)के द्वारा ट्वीट कर करने पर हुई उसकी गिरफ्तारी( arrest)के विरोध में कांग्रेस (Congress)उतर चुकी है। महासमुंद(Mahasamund) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर (Rashmi Chandrakar)के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने विरोध जताया। विरोध स्वरूप कांग्रेसी कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुँचे जहाँ पर कांग्रेसियो ने कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर (Nilesh Kumar Kshirsagar)को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा।
also read : Chhattisgarh News : एक बार फिर लौटा छत्तीसगढ़ में Covid प्रोटोकॉल, दो गज की दुरी मास्क है जरुरी
राष्ट्पति के नाम सौपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियो ने दलित विधायक को गिरफ्तारी से बहाल करने कि मांग की है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की भाजपा गोडसे के नाम पर ट्वीट करने से तिलमिला गई। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा गोडसे का समर्थक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी सिंद्धातों पर चलने वाली पार्टी है इसलिए विधायक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है और भाजपा के इस कार्यशैली का विरोध करती है।