तमिलनाडु(tamilnadu ) के तंजावुर से एक मंदिर(temple ) में उत्सव के दौरान करंट लगने से 2 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।
reda more : दर्दनाक हादसा : झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के सात लोगों की जलने से मौत
पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर(Appar Temple in Kalimedu)में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है।
Pm Modi ने पीएम मोदी ने मदद राशि का किया ऐलान(announcement)
वही पीएम मोदी (Pm Modi) ने जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की घोषणा की। वहीं घायलों के लिए 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री(chief minister ) एमके स्टालिन के दफ्तर की तरफ से इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।