JCB Excavator Used To Loot ATM In Maharashtra: पुलिस को चखमा देने के लिए अपराधी ऐसे जुगाड़ बैठाते हैं कि भैया दुनिया चौंक जाए! ताजा मामला कुछ ऐसा ही है। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने बूथ से एटीएम मशीन ( ATM Machine) लूटने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी से बचने के लिए चोरों ने जेसीबी मशीन से पूरी एटीएम मशीन उखाड़ ली और फरार हो गए।
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज…
लूट के दौरान जब चोर करने लगा था डांस
पिछले हफ्ते, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हार्डवेयर की दुकान को लूटने के बाद चोर को नाचते हुए नजर आ रहा था। यह घटना पुलिस अधीक्षक के आवास के पास हुई। दुकान के मालिक अंशु सिंह ने बताया कि चोर ने सारा कैश और हजारों रुपये का सामान चुरा ले गया। हालांकि, बाद में दुकान के सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
बेरोजगारी-बुखमरी ऐसे अपराधों की वजह
सीसीटीवी क्लिप वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘मनी हाइस्ट 2023’ बता रहे हैं! जबकि कई लोग इस घटना से हैरान हैं, तो कुछ इस चोरी के लिए बेरोजगारी को दोष दे रहे हैं। उनका कहना है कि बेरोजगारी और बुखमरी दो मुख्य कारण है, जो लोगों को अपराध की ओर ले जा रहे हैं।
यह वीडियो भी हुआ था वायरल
Thief started dancing inside the shop after stealing from a hardware shop in Chandauli, Uttar Pradesh.
Did he loot a big amount or did his phone rang? 🤔 pic.twitter.com/mBKQPKiWWu
— I Love Siliguri (@ILoveSiliguri) April 19, 2022