प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister narendra modi) आज असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे। वहां वे राज्य के सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रदेश के सात नए कैंसर अस्पतालों ( hospital) आधारशिला भी रखेंगे।
Read more : PM Modi Red Fort Speech : लाल किला पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी ही देर में होगा उनका संबोधन
आपको बता दे कि असम यात्रा ( assam)के दौरान पीएम( PM Modi)मोदी 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। केंद्र और राज्य इन अमृत सरोवरों को लगभग 1150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करेंगे। पीएमओ( PMO) ने बयान जारी कर कहा कि दोपहर करीब 01:45 बजे प्रधानमंत्री ( prime minister)असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-4 मई से तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister)2-4 मई से तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सात कैंसर अस्पतालों( hospital) को राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री परियोजना के पहले चरण के तहत पूर्ण हुए सात कैंसर अस्पतालों ( cancer hospital) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये कैंसर अस्पताल डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने हैं।
शांति, एकता और विकास रैली'( rally) को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे और यहां पर सबसे पहले पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दिफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला भी रखेंगे।