Bilaspur: तपती दोपहर में बिजली विभाग (electricity department)के संविदा कर्मचारियों (contract employees)ने नेहरू चौक (Nehru Chowk)से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली(took out a rally), वे नियमितीकरण तथा बिजली हादसे (Regularization and Electricity Accidents)में मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment )देने की मांग कर रहे हैं।
also read : Crime News : स्वास्थ्य महिला कर्मचारी के साथ BPM ने की छेड़छाड़
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नेहरू चौक से रैली निकाली, जो कलेक्टोरेट पहुंचकर समाप्त हो गई, वे अपने नियमितीकरण तथा बिजली खंभे पर करंट की चपेट में आए मृत कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर रायपुर में 51 दिन से हड़ताल पर हैं। हड़ताली कर्मचारियों का दावा उनकी हड़ताल से राज्य में बिजली की मरम्मत और राजस्व की वसूली पूरी तरह प्रभावित हो गई है। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है। विभाग में लगभग 3 हजार पद निकाले हैं, इनमें संविदा कर्मचारियों को भर्ती किया जाए । इस मौके पर बड़ी संख्या में बिजली संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।