गरियाबंद।गरियाबंद कलेक्टर महिला होने के बाद भी अपनी मानवता दिखाई ,और रात के अंधेरे में बीच जंगल मे दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को देख रुके और अस्पताल पहुचाने का प्रबंध करने लगे इसी बीच नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने दुर्घटना स्थल में पहुचे और दोनो ने प्रयास कर घायल को सहारा दिए साथ ही दोनो घायलों को वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल तक लेकर आए और उपचार प्रारम्भ कराए तब राहत की सांस लिए।
घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी जो गरियाबंद की ओर आ रही थी तभी ग्राम पण्टोरा के पास लूना मोपेड और होंडा स्पलेंडर जो आपस मे दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे ,वही दोनो दुपहिया वाहन में सवार दोनो ब्यक्ति गम्भीर हालत में सड़क पर पड़े हुए थे उन्हें कलेक्टर द्वारा देख कर अपनी वाहन को रूकवाए
उसी दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन जो रायपुर जा रहे थे वे भी दुर्घटना को देख वही रुक गए तभी मैनपुर से राजिम जा रहे राहुल साहू की वाहन में दोनो घायलों को कलेक्टर और नगरपालिका अध्यक्ष जिला अस्पताल लेकर आए एवं स्वयं पालिका अध्यक्ष ने डॉक्टर की टीम के साथ घायलों को गाड़ी से उतार कर स्ट्रेक्चर का सहारा देकर अस्पताल में भर्ती किये, आज गरियाबंद जिला और नगर के दोनो ज़िम्मेदार पर्सन की इंसानियत ने दो लोग जो दुर्घटना में घायल होकर अंधेरे में पड़े थे उन्हें सहारा मिला । फिलहाल पुलिस विभाग दुर्घटना स्थल में पहुचकर दोनो वाहन के माध्यम से दुर्घटना ग्रस्त लोगों की पहचान जुटाने में लगी हुई है।