दुनियाभर(world ) में आज का दिन अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) के रूप में मनाया जाता है. इसे महान डांसर जीन जार्ज नावेरे के जन्मदिन (Jean-Georges Noverre Birthday) के अवसर पर सेलिब्रेट(celebrate ) किया है।
आपको बता दें कि डांस केवल मनोरंजन का एक साधन नहीं है बल्कि यह भावनाओं को अभिव्यक्त करने का साधन भी रहा है. फिर वह किसी के प्रति आक्रोश हो या कुछ हासिल करने का उमंग और जश्न, आप अपने हर भाव को दूसरों तक पहुंचाने के लिए डांस(dance ) का सहारा ले सकते हैं।
read more : World safety and health day 2022: जानें विषय, इतिहास, उद्देश्य और तथ्य से लेकर सब कुछ
इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन(online celebration ) का आयोजन
पेरिस स्थित द इंटरनेशनल डांस थिएटर इंस्टीट्यूट(institute ) इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन का आयोजन करने जा रहा है. इस बार इसमें अफ्रिका, एशिया, अमेरिका, यूरोप और अरब देश के डांस प्रोडक्शन्स को इनवाइट किया गया है। “नृत्य का उद्देश्य” है थम इस बार का
क्या है मुख्य उद्देश्य(aim )
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का उद्देश्य ना केवल दुनिया के सभी डांसर्स का प्रोत्साहन बढ़ाना है, बल्कि लोगो में इन सभी नृत्य स्वरूपों के प्रति जागरुकता फैलाना भी है जिसमें दुनिया के बड़े नेतृत्व और सरकारें भी शामिल होती हैं। इसका उद्देश ये बताना भी है कि नृत्य स्वयं के लिए आनंद और उसे दूसरों के साथ साझा करना भी होता है।
जानें इतिहास (history )
साल 1982 में अंतरराष्ट्रीय नाट्य (Theatre) संस्थान (ITI) ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को मनाने का फैसला किया था. आईटीआई यूनेस्को के कला प्रदर्शन का सहयोगी थी। आईटीआई के बनते ही उसके साथ दुनिया के प्रसिद्ध नृतक और कोरियोग्राफर्स इसके साथ जुड़ते चले गए।