बिलासपुर(bilaspur )में चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। जहा चार से पांच युवक उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने उसे पीटने के लिए पैर बांध दिया, फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया था। वीडियो में युवक उनसे बार-बार माफी मांग रहा है और अपनी करतूतों की सजा देने के लिए जेल भेजने की बात कह रहा है। फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है
read more :CG CRIME NEWS : 11 साल के बच्चे ने की 4 साल के मासूम की हत्या, बताई यह वजह
जानकारी के मुताबिक रतनपुर क्षेत्र(ratanpur ) के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्ठी गांव में चौकीदार का काम करता था। सोमवार की सुबह वह मनीष खरे(manish khare ) के घर के दरवाजे की कूंडी खोलकर घुस रहा था। तभी उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान चोरी के संदेह में पकड़कर उन्होंने पुलिस के डायल(dial ) 112 को कॉल किया। फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। तब महावीर नशे में था। इस दौरान पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशिक्षु IPS विकास कुमार व उनकी टीम ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो से पहचान कर पुलिस ने फिलहाल तीन युवकों को पकड़ लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस केस में पुलिस ने मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव को अभी गिरफ्तार किया है।