पंजाब के पटियाला में शुक्रवार(friday ) हुई हिंसक झड़प के मामले में एक दिन बाद यानी शनिवार (saturday ) को बड़ा एक्शन हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान(chief minister bhagvant maan ) के नेतृत्व वाली आप सरकार(government ) ने आईजी-एसएसपी समेत तीन पुलिस अफसरों(police officers ) का तबादला( transfer )कर दिया।
read more : Govt Job : सुनहरा मौका, पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक पारीक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
मोबाइल इंटरनेट(internet ) सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित
लाके में आगे और तनाव न पनपे इसके लिए इंटरनेट सेवाओं पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। गृह विभाग के मुताबिक, पटियाला में शनिवार सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (internet service )अस्थाई रूप से निलंबित की गईं।
मंदिर में दो समूहों में बीच झड़प और पथराव में चार लोग घायल(4 people injured )
पटियाला के एक मंदिर याला में दो समूहों में बीच शुक्रवार(friday ) को हुई झड़प और पथराव में चार लोग घायल(injured ) हो गए थे। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। वहां ‘‘खालिस्तान विरोधी एक मार्च’’ को लेकर दो समूहों में झड़प में चार व्यक्तियों के घायल होने के बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार शाम को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।