रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना की घोषणा की। इसके तहत 50 साल से अधिक उम्र के पंजीकृत मजदूर को एकमुश्त 10 हजार रुपए की सहायता मिलेगी। इस दौरान इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों और विधायकों ने मजदूरों के साथ बोरे-बासी खाया । छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए होटलों में बासी खिलाने की जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में श्रमिकों-किसानों के भोजन को सम्मान देने की नई परंपरा डालने की शुरुआत रायपुर के बीटीआई मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों और मजदूरों के साथ बोरे-बासी खाया।
छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए होटलों में बासी खिलाने की शुरुआत करने की जानकारी दी इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की यह मजदूर दिवस खास हो गया है। मैंने आह्वान किया था बोरे-बासी खाने के लिए। इसके बारे में लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि देश-विदेश में भी लोग आज बोरे-बासी खा रहे हैं। बड़े-बड़े होटलों में आज बोरे-बासी परोसा गया है। एक होटल संचालक ने तो बताया कि उन्होंने विदेशी पर्यटक को भी बोरे-बासी परोसा है। आज इस छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रसिद्धि से वे बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।