“दांडी यात्रा हुई समाप्त, मनरेगाकर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी।”
रायपुर ऑफिस डेस्क :- छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश भर के मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं रोजगार सहायक 4 अप्रैल से निरंतर हड़ताल पर है । 12 अप्रैल को मनरेगा कर्मचारियों ने दंतेवाड़ा से रायपुर तक 390 कि.मी. दांडी यात्रा करने का लक्ष्य रखा था।
29 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से डेलिगेशन टीम ने मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 का उल्लेख करते हुए मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण के वादे को पूर्ण करने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि आप लोगों के मांग को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री जी के इस आश्वासन के बाद उनकी बातों का सम्मान करते हुए जो दांडी यात्रा 4 मई को राजधानी रायपुर प्रवेश करने का समय निर्धारित था। उसे 30 अप्रैल को रायपुर बूढ़ा तालाब मे समापन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद वर्तमान समय तक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन नहीं किया गया है और ना ही इस संबंध में राज्य स्तर से किसी भी प्रकार का पत्राचार किया गया है जिसे देखते हुए महासंघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हड़ताल निरंतर जारी रहेगा।