रायपुर। मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू होने के बाद अब लोगों ने लाभ लेना शुरू कर दिया है। योजना शुरू होने के बाद पहला कॉल बिलासपुर से आया। बिलासपुर के महामाया विहार की अनुराधा कश्यप ने अपने बेटे अद्विक का जन्म प्रमाण पत्र के लिए कॉल किया और उन्हें दो घंटे में ही घर पर प्रमाण पत्र उपलब्ध हो गया।
“मितान रुकेगा नहीं…”
इनसे मिलिए- ये दुर्ग के शिक्षक नगर निवासी वीरेंद्र शर्मा जी हैं
इन्होंने मेरा ट्वीट देखा और 📞1⃣4⃣5⃣4⃣5⃣ टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने विवाह प्रमाण पत्र की मांग की।
कुछ ही घंटों में मितान ने घर पहुंचकर इन्हें विवाह प्रमाण पत्र 📄 दे दिया।#CGMitaan pic.twitter.com/GhVRkWDLfT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 2, 2022
इसी तरह सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि दुर्ग के शिक्षक नगर निवासी वीरेंद्र शर्मा ने उनका ट्वीट देखा और 14545 टोल फ्री नंबर पर फोन कर विवाह प्रमाण पत्र की मांग की। कुछ ही देर में उन्हें प्रमाण पत्र मिल गया। सीएम ने लिखा है कि मितान रुकेगा नहीं।