“अंतरराष्ट्रीय संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा बस्तर इकाई का प्रथम कार्यक्रम आयोजित।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- अंतरराष्ट्रीय संस्था YHAI यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि बस्तर इकाई (तदर्थ) द्वारा समाज हित में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्य जैसे स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्थानीय व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि अनेक कार्य किए जाते हैं।
यह संस्था भारत के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय होकर कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थान पर इसने अपना कार्य पूर्व से ही करना प्रारंभ किया है, इसकी नई इकाई बस्तर में बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए सदस्यता अभियान भी वर्तमान में चल रहा है, 50 सदस्य होने पर विधिवत चुनाव करवाकर इसका गठन किए जाने की योजना है, वर्तमान में तदर्थ इकाई के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्य करने के साथ-साथ पारिवारिक और मित्रों के साथ लोग इसके सदस्य बनते हैं विभिन्न स्थान पर भ्रमण करना भी इसका मुख्य उद्देश्य होता है, इसी सिलसिले में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर चित्रकोट पर्यटन स्थल पर जाने घूमने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
सुबह 7:00 बजे यह दल जगदलपुर से चित्रक़ोट के लिए निकला 8:00 बजे मजदूर दिवस के उपलक्ष में स्थानीय श्रमिकों के साथ मिलकर राज्य शासन की योजना के अनुसार दंडामी लग्जरी रिजॉर्ट चित्रकूट में स्थानीय मजदूरों के साथ छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध बोरे बासी को सभी लोगों ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया, इसके पश्चात मंडिया पेज जो बस्तर का प्रसिद्ध प्रिय पेय है एवं अन्य विभिन्न लजीज व्यंजन के साथ स्वल्पाहार ग्रहण किया।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किया गया था, नाश्ते के पश्चात दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग की शुरुआत की, ट्रैकिंग का प्रारंभ स्थल दंडामी इको रिसॉर्ट से लेकर चित्रकोट वाटरफॉल तक था, 1 घंटे तक चले इस ट्रैकिंग को सभी लोगों ने बहुत ही उत्साह और उमंग से पूर्ण किया।
एक महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत 1 घंटे तक चित्रकोट जल-प्रपात के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस स्व-च्छता अभियान में दल के सदस्यों के साथ साथ प्रमुख रूप से मछुआरा समिति स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पर्यटकों से भी स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई, जिसमें बहुत सारे लोगों ने बड़ी खुशी से स्वच्छता अभियान में हाथ बटाया।
दल के सदस्यों ने जलप्रपात तक नाव से बोटिंग की, रिसोर्ट में भोजन करने के साथ-साथ इंडोर गेम भी रखा गया था, जिसमें प्रमुख रुप से महिला पुरुष वर्ग में रस्सी कूद म्यूजिकल चेयर एवं डार्ट एरो गेम में अधिकांश लोगों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज की।
खेल होने के पश्चात विजेताओं एवं विशिष्ट सहयोग कर्ताओं को मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक बस्तर मोहम्मद शाहिद के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया पुरस्कार प्रदान करने के पश्चात उन्होंने समाज हित में चलाए जा रहे इस कार्य-क्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, उन्होंने ऐसे आयोजनों से समाज हित होने के साथ ही मन भी प्रसन्न रहता है।
तन भी स्वस्थ रहता है और ऐसे आयोजन होने ही चाहिए, भविष्य में होने वाले कार्यक्रम के बारे में मुझे भी शामिल करें, मुख्य अतिथि मोहम्मद शाहिद के इस उद्बोधन से सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की, कार्यक्रम के प्रमुख वरिष्ठ एवं आयोजक के रूप में कमांडर संदीप मुरारका जी ने अपने संबोधन में कहा हम जहां है जिस रूप में भी हैं, उस रूप में रहते हुए हंसी खुशी के साथ परिवारजनों के साथ मिलकर किस प्रकार से समाज हित का कार्य करें।
वह हमें सोचना होगा और अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा अभी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन बस्तर इकाई के गठन की प्रक्रिया चल रही है वर्तमान में सदस्यता अभियान चल रहा है, जो भी व्यक्ति ऐसे गतिविधियों में जुड़ना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकते हैं, हम सकारात्मक सोच वाले सभी का हार्दिक स्वागत करते हैं, इस कार्यक्रम को करने में सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी सभी लोगों ने बड़ी हंसी और खुशी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया, इस सफल आयोजन से सभी लोगों में एक विश्वास का संचार हुआ है, सभी ने यह भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में हम सभी मिलजुल कर ऐसे समाज हित के कार्य करते रहेंगे।