“आम आदमी पार्टी ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आमआदमी पार्टी जुट चुकी है, विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बस्तर ज़िले के जगदलपुर विधानसभा में स्थानीय बिनाका मॉल में सम्पन्न हुआ, जिसकी जानकारी प्रेस को जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस नोट जारी कर के दी।
अवगत हो कि जगदलपुर के बिनाका मॉल में हुए पदाधिकारियो की बैठक में पर्यवेक्षक आशुतोष पांडे और जिला प्रभारी देवलाल नरेटी जी के नेतृत्व में विधानसभा के सँगठन को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने हेतु माननीय चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार विधानसभा के अंदर सभी पदाधिका-रियों को जिम्मेदारी दी गई और हर पदाधिकारियो को 4 लोगो के टीम के साथ गांव और मोहल्ला पहुँच कर ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो तक केजरीवाल मॉडल को पहुँचाते हुए कार्यकर्ता बनाने हेतु निर्देश दिए गए।
प्रदेश उपाध्यक्ष और जगदलपुर के पर्यवेक्षक आशुतोष पांडे ने सभी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे बस्तर में बदलाव की बयार चल रही है ।जो 75 सालों में नही हो पाया वो आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में कर के दिखाया है।ये बदलाव छतीसगढ़ भी चाहता है लेकिन उस बदलाव के लिए सभी पदाधिकारियो को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिए गये निर्देश को फॉलो करना है और हम ही सरकार बनाने वाले नींव के पत्थर है।उनके सम्बोधन से सभी पदाधिकारियों में ऊर्जा का संचार किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष और बस्तर प्रभारी देव लाल नरेटी ने बैठक में सँगठन निर्माण हेतु निर्देश दिए।और कहा कि हरेक विधानसभा के पदाधिकारियो को 4 टीम के साथ 10 गांव या मोहल्ले की जिम्मेदारी लेते हुए ग्राम सम्पर्क अभियान चलाना है और हर ग्राम या मोहल्ले में कार्यकर्ता बनाते हुए ग्राम या मोहल्ला सभा का आयोजन करना है।जिसका नेतृत्व टीम का लीडर करेंगे।आज हर गांव का आदमी बदलाव चाहता है और अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार चाहता है।देवलाल नरेटी ने अरविंद केजरीवाल की गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनते ही सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर क्ररेंगे।अमीरहो गरीब हो हिन्दू हो मुस्लिम हो दलित हो बिन भेदभाव के 10 रुपये या दस लाख य उसके ऊपर इलाज का खर्च हो फ्री में किया जाएगा।केजरीवाल सरकार की गारंटी यंही है कि हम जो बोलते है वो करते हैं।छत्तीसगढ़ मे भी हम सरकार बनते ही करेंगे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए टीम में बांटा गया जो आगामी चुनाव 2023 हेतु बुथ स्तर के सँगठन को मजबूत बनाने हेतु जिम्मेदारी होगी, सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर ज़िला प्रभारी देवलाल नरेटी, प्रदेश उपाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा पर्यवेक्षक आशुतोष पाण्डेय् बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त जगदलपुर विधानसभा से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान, नजीम कुरैशी, नरेंद्र भवानी, धीरज जैन,सूर्यपाल शर्मा, सागर मंडल, फूलमती कुड़ियाम, ईश्वर कश्यप, ख़िरपति भारती, तिरुपति, आसमन, विवेक पाण्डेय्, चांद राव, साजन कश्यप, चंद्रशेखर, नवनीत सराठे, मनोज नागवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।