Bemetara News : पुलिस विभाग (Police Department)में कार्यरत सउनि महेश लाल चौरे (souni mahesh lal chaure)के आज सेवानिवृत्त(retired) होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा (Superintendent of Police Office Bemetara)में उन्हें भाव पूर्ण विदाई (emotional farewell)दी गई। सउनि महेश लाल चौरे के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन (healthy and long life)की कामना की। अब वो अपने परिवार (family)को भरपूर समय दे पाएंगे।
also read : Bilaspur News : ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज
उल्लेखनीय है पुलिस विभाग में लगभग 38 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान सउनि राजनांदगांव एवं बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। एस.पी. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने सेवा के दौरान चौरे ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए सउनि पद पर पहुंचे। ज्ञात हो कि सउनि महेश लाल चौरे सन 1983 में आरक्षक के पद पर जिला राजनांदगांव में भर्ती हुए थे। एएसपी पंकज पटेल, एएसपी रामकुमार बर्मन एवं डीएसपी राजेश कुमार झा ने कहा कि चौरे ने पुलिस विभाग में शालीन एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गृह विभाग में संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पुलिस परिवार की तरफ से हम उनके स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते है।
चौरे ने 38 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं स्टाफ से मिले भरपूर सहयोग से अपनी ड्यूटी तत्परतापूर्वक निभाई इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। परिजन एवं पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।