Bilaspur News : ईद- उल -फितर (Eid-ul-Fitr)की नमाज (Namaz)ईदगाह में सामूहिक रूप से अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी(congratulated)। ईदगाह में जगह कम पढ़ने के कारण अकीदतमंदो (well-versed)ने सड़क पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ी। महापौर विधायक (Mayor MLA)तथा पर्यटन मंडल (tourism board)के अध्यक्ष (President)भी मौके पर पहुंच कर शुभकामनाएं दी।
ईद -उल -फितर के मौके पर ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ी, 2 साल के कोरोना काल के बाद ईदगाह गुलजार हुआ है। नमाज के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। नमाज में सभी आयु वर्ग के लोगो ने अल्लाह की इबादत की। इससे पूर्व उन्होंने रमजाने-पाक के मौके पर 30 दिनों तक रोजा रखकर घरों में नमाजे पढ़ी, तथा पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत की, इस दौरान रोजा-अफ्तार का भी आयोजन किया। नमाज से पूर्व मुस्लिम विद्वानों ने समाज में घटते शिक्षा के स्तर को लेकर चिंता जताई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईदगाह के बाहर तथा सड़कों में चाक-चौबंद पुलिस की तैनाती की गई थी।