Bilaspur News : शोभा टाह फाउंडेशन (Shobha Tah Foundation)की ओर से बहतराई (bahtarai)के निखिलेश्वर आश्रम (Nikhileshwar Ashram)में सात जोड़ों (seven couples)का विवाह (Marriage)कराया, सात दूल्हों (seven grooms)की बारात बाजे गाजे (baaraat baje gaje)के साथ निकाली गई, वैदिक मंत्रों की अनुगूंज (Resonance of Vedic Mantras)के बीज उनका स्वयंवर रचाया (swayamvara rachaya)गया, इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिष्ठितजन मौजूद (dignitaries present)थे।
बहतराई का निखिलेश्वर आश्रम सात जोड़ों को जन्म जन्मांतर के रिश्तो में बंधने का साक्षी रहा, शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा इसका आयोजन किया गया था। फाउंडेशन ने ऐसे युवक-युवतियों का चयन किया, जिनकी शादियां सबके सहयोग के बिना संभव नहीं था। यहां सात अलग मंडप बनाए गए थे। जिसमें पुरोहित ने वैदिक मंत्रों की अनुगूंज के साथ वर-वधु ने सात फेरे लिए। फाउंडेशन ने एक पिता की तरह सभी बेटियों को दहेज का सामान भी दिया। मौके पर वर-वधु पक्ष के परिजन भी मौजूद थे। इस मौके पर आशीर्वाद देने के लिए समाजसेवी शिल्पी तिवारी विशेष रुप से मौजूद थी। सात जोड़ों की बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई। इसकी शोभा देखते ही बनती थी। सैकड़ों प्रतिष्ठितजन इस अनूठे स्वयंवर की साक्षी बने।