Technology News : पिछले कुछ महीनों (last few months)से टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने मारुति सुजुकी (maruti suzuki)और हुंडई (Hyundai)जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए टेंशन बढ़ा रखी है। अप्रैल(april) में भी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। जहां मारुति और हुंडई ने फिर से गिरावट दर्ज की है, वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री में शानदार पॉजिटिव ग्रोथ (great positive growth)दर्ज की गई।
तीसरे नंबर पर रही Tata
अप्रैल 2022 में कुल 2,93,435 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 2,86,699 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टॉप 10 की लिस्ट में, 6 कार कंपनियों ने साल-दर-साल पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है। पहले नंबर पर मारुति सुजुकी रही दूसरी पर hyundai रही है। वहीं, टाटा मोटर्स लगातार तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
also read : Technology News : ताबड़तोड़ बिकी इस कंपनी की गाड़ियां, ग्राहकों ने खूब लुटाया प्यार
रोचक बात यह है कि मारुति सुजुकी और हुंडई दोनों ने ही अप्रैल 2022 में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही टाटा मोटर्स ने अप्रैल में 41,587 यूनिट्स की बिक्री की। हालांकि, कंपनी की MoM बिक्री में 1.67% की मामूली गिरावट आई।
पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 25,095 यूनिट्स थी। इस तरह Tata Motors ने 65.72% की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 14.17% है। नेक्सॉन, पंच, अल्ट्रोज़, हैरियर और सफारी जैसी कारों की सफलता के साथ टाटा लगातार मजबूत होता जा रहा है।