भिलाई। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई अपचारी बालक की हत्या की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। ये पूरी घटना चोरी के 10 लाख रुपये के लालच में हुई।
मृतक अपचारी बालक ने बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव दुर्ग में बंद कुछ अन्य अपचारियों से झूठ बोला था कि उसने चोरी के 10 लाख रुपये को बिलासपुर के श्मशान घाट में छिपाकर रखे हैं। इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह से सात अपचारी भागे और बिलासपुर पहुंंचे। वहां पर रुपये न मिलने पर झूठी कहानी बताने वाले अपचारी राहुल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अरपा नदी में फेंक दी थी।
बता दें कि एक मई को पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से सात अपचारी बालक फरार हो गए थे। फरार हुए अपचारी बालकों में से एक अपचारी बिलासपुर के चिंगराजपारा राजीव नगर निवासी राहुल साहू की बिलासपुर के अरपा नदी में लाश मिली थी। गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस पुलिस से संपर्क किया और मामले को सुलझाने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस ने सुपेला निवासी राहुल सिंह, मनीष नोन्हारे, अभिमन्यु दास व जवाहर नगर निवासी शेख आसिफ को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक मई बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद सभी सात अपचारी सुपेला संजय नगर शीतला तालाब के पास इनसे आकर मिले थे। उनमें चिंगराजपारा बिलासपुर निवासी राहुल साहू भी था और उसने बताया था कि चोरी के करीब 10 लाख रुपये बिलासपुर के अमरव्या चौक के पास श्मसान घाट में जमीन में गाड़कर रखा है।
इसके बाद सभी आरोपितों ने राहुल सिंह, आसिफ, मनीष नोन्हारे, अभिमन्यु दास और श्याम एक स्कार्पियो को किराये पर लिया। उनके साथ स्कार्पियो चालक सोनू लडवाल और सात और लोग भी थे। बिलासपुर के अमरव्या चौक के पास स्थित श्मशान घाट में पहुंचने के बाद सभी ने मिलकर खोदाई की। वहां पर कोई रुपये नहीं मिले। रुपये न मिलने पर उनके विवाद हुआ और सभी ने मिलकर राहुल साहू की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने लाश को घसीटकर अरपा नदी में फेंक दिया और वहां से वापस भिलाई आ गए थे।
ये आरोपित किए गए गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने इस हत्याकांड में लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी राहुल सिंह (21), संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला निवासी मनीष नोन्हारे उर्फ पीला (21), अभिमन्यु दास (22), इंदिरा गांधी कालेज के पास जवाहर नगर निवासी शेख आसिफ (25) और स्कार्पियो चाललक न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी सोनू लडवाल (33) को गिरफ्तार कर सरकंडा पुलिस के हवाले किया है। वहीं दो अपचारी बालकों ने बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। इनके अलावा कृष्णा नगर सुपेला निवासी श्याम व चार अपचारी अभी भी फरार हैं। जिनकी पतासाजी की जा रही है।