कान्स फिल्म फेस्टिवल(Cannes festival 2022)में भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा। यह फेस्टिवल(festival ) इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा।
read more : Bollywood News : वाणी कपूर ने पिंक लहंगे में बिखेरा हुस्न का जादू
आपको बता दे कि यह पहली बार है जब फेस्टिवल(festival ) में ऑनर ऑफ कंट्री किया जा रहा है। इस साल से शुरू हुई इस नई परंपरा को भविष्य में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल (film festical )के संस्करणों में भी जारी रखा जाएगा।
75वीं वर्षगांठ मना रहा(celebrating 75th anniversary)
इस साल होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल कई मायने में भारत के लिए अहम है। एक तरफ जहां भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कान उत्सव भी इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल(film festival ) का जश्न 18 मई को मैजेस्टिक बीच पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स(directors ) जेरोम पाइलार्ड और गिलाउम एस्मिओल के परिचय और भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के स्वागत भाषण के साथ शुरू होगा।
“ऑल दैट ब्रीथ्स” की एक विशेष स्क्रीनिंग( special screening of “All That Breathes”)
इस फिल्म फेस्टिवल में भारत प्रमुखता से दिखाई देगा। इस साल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य फीचर फिल्म प्रतियोगिता में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फेस्टिवल में भारतीय फिल्म निर्माता शौनक सेन की सनडांस ग्रैंड जूरी पुरस्कार विजेता “ऑल दैट ब्रीथ्स” की एक विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही मशहूर भारतीय लेखक सत्यजीत रे की “प्रतिद्वंदी” (1970) और अरविंदन गोविंदन की “द सर्कस टेंट” को फेस्टिवल के कान्स क्लासिक्स स्ट्रैंड में दिखाया जाएगा।