एलआईसी(LIC ) का आईपीओ(IPO ) आज बुधवार(Wednesday ) 10 बजे रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। यह बहुप्रीक्षित आईपीओ 9 मई तक निवेश के लिए ओपन रहेगा। जिनके पास डीमैट अकाउंट (dimat account )है वो न्यूनतम 15 हजार रुपए के साथ एक लॉट के लिए निवेश कर सकता है।
read more : Multibagger Stock : मिठास घोल रहा है यह शुगर स्टॉक, सालभर में 440 फीसदी चढ़ा
आपको बता दे कि एलआईसी(LIC ) का में एंकर निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को ही खुल गया था। एंकर निवेशकों की तरफ 5627.3 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया गया है। एंकर निवेशकों ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5,92,96,853 इक्विटी शेयर के आवेदन दिए हैं। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं।
जानते है एलआईसी आईपीओ के डिटेल्स (details )
- एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर।
- एलआईसी आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयर का है।
- एलआईसी आईपीओ(lic ipo ) में खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट ले पाएंगे।
- एलआईसी आईपीओ में सरकार की बिक रही है 3.5 फीसदी हिस्सेदारी।
- एलआईसी आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये का।
- एलआईसी आईपीओ 17 मई को लिस्ट हो सकता है।
एलआईसी आईपीओ में रिटेल निवेशकों(retail invester ) को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट.
जानते है क्या कहते है एक्सपर्ट (expert )
मार्केट एक्सपर्ट इस आईपीओ में निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का भी मानना है कि इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है। स्वास्तिक इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीना के अनुसार भी इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है।