नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में फ्रांस पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे। इमैनुएल मैक्रों अप्रैल महीने में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने गए हैं। मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ बैठक करने वाले विश्व के पहले नेता होंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Paris, France on the third and final leg of his visit to three European nations. pic.twitter.com/aarcOg6kkv
— ANI (@ANI) May 4, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। होटल प्लाजा एथनी के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग जमा थे। इससे पहले पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे थे जहां उन्होंने नार्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। पीएम मोदी ने दूसरे भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
#WATCH फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/lumtHpnmbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि यात्रा के दौरान डेनमार्क के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विमर्श हुआ। यही नहीं नार्डिक देशों के साथ सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से कोपेनहेगेन पहुंचे थे। अब प्रधानमंत्री मोदी का पेरिस दौरा यूरोप की यात्रा का अंतिम पड़ाव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री के साथ बैठक की थी। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था। उन्होंने डेनमार्क के शाही परिवार से भी मुलाकात की थी। बुधवार को पीएम मोदी डेनमार्क में दूसरे भारत नार्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, आर्थिक सुधार और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित था। इस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने आइसलैंड, नार्वे, स्वीडन और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।