Gangsters Surrender In Police Station: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक पुलिस स्टेशन में बदमाशों के बीच योगी सरकार (Yogi Sarkar) का खौफ देखने को मिला. हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने खुद पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंच कर सरेंडर किया. इस सरेंडर का एक वीडियो भी सामने आया है.
बदमाशों में पुलिस का खौफ
बदमाशों के सरेंडर (Gangsters Surrender) के इस मामले से साफ है कि मुजफ्फरनगर पुलिस का इकबाल बुलन्द है. जब शातिर अपराधी खुद ही अपराध से तौबा करने लगें तो पुलिस (Muzaffarnagar Police) के लिए इससे बड़ी कामयाबी क्या हो सकती है. आपको बता दें कि ये मामला शाहपुर थाने का है.
थाने में गिड़गिड़ाने लगे बदमाश
सरेंडर कर अपराधी (Criminals) बोलने लगे कि हमें बचा लो साहब, हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं. अपराधी आगे कहते हैं कि कोतवाल साहब हम जीवन में कभी अपराध नहीं करेंगे. अगर हम अपराध करते हैं तो आप हमें गोली मार देना. पुलिस (Police) का अपराधियों के बीच इस कदर गजब का खौफ कभी-कभी ही देखने को मिलता है.
दो अपराधियों ने किया सरेंडर
इन दो हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) की हरकतें देखकर आप सोच भी नहीं पाएंगे कि ये खतरनाक अपराधी हैं. पुलिस के डर से दोनों ही हाथ जोड़कर और कान पकड़कर जैसे भीगी बिल्ली बने हुए हैं. बदमाशों के सरेंडर के दौरान शाहपुर (Shahpur) थाना प्रभारी राधे श्याम यादव (Radhe Shyam Yadav) ने अपराधियों को अपराध ना करने की हिदायत दी.