फल विटामिन ( vitamin)से भरपूर होता है तो कोई प्रोटीन( protein) से। कई फल आपकी स्कीन को दुरुस्त करने में मदद करते हैं तो कई आपके बालों को मजबूत करने में। आज का हमारा आइडिया( idea) भी एक फल को लेकर ही है जिसका नाम है पाइनएप्पल यानी आनानास।
अनानास पेट संबंधी कई समस्याओं से निजात पाने में आपकी मदद करता है। खट्टे-मीठे स्वाद के कारण यह कई लोगों का पसंदीदा फल होता है।
बात अगर मुनाफे ( profit)की करें
अगर मुनाफे की करें तो हर क्षेत्र में इसकी कीमत अलग-अलग होती है लेकिन एक औसत के तौर पर अनानास 150-200 रुपये के बीच मिल सकता है. ऐसे में 1 हेक्टेयर( hectare ) में उगाए गए अनानास से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।
सालों-साल उगाए जाने वाला फल ( fruit)
अनानास सालों-साल उगाए जाने वाला फल है इसलिए इसमें मुनाफा कमाने का बेहतर मौका होता है।केरल समेत कई राज्यों में इसे साल भर उगाया जाता है। इसके पौधे का रख-रखाव भी आसान होता है। दरअसल, ये कैकटस( cactus) की प्रजाति का पौधा होता है जिसे उतना सहेजने की जरुरत नहीं होती है जितना अन्य फलों के पौधों को जरुरत होती है।हालांकि, इसकी बुआई से लेकर कटाई तक करीब 20 महीने का समय लगता है।