तूफान असानी के खतरे को देखते हुए ओडिशा( odisha) सरकार ने 18 जिलों में यलो अलर्ट( alert) जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटे में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Read more : CG WEATHER UPDATE : आज भी अंधड़ और बारिश के आसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का तापमान सामान्य
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 8 मई तक साइक्लोन बंगाल ( bengal)की खाड़ी में प्रवेश करेगा। इसके बाद इसकी रफ्तार 75 किमी/ घंटे हो सकती है। हम अभी इस पर नजर बनाकर हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) ने समीक्षा बैठक की
साइक्लोन असानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की है। बैठक में आपदा विभाग और मौसम विभाग के अधिकारी शामिल थे।
इन राज्यों पर हो सकता है असानी का असर
चक्रवाती तूफान असानी का असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, झारखंड, उत्तर-पूर्व के राज्यों में देखने को मिल सकता है।
आपको बता दे मौसम विभाग( weather department) के मुताबिक शुक्रवार सुबह दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर लो प्रेशर का क्षेत्र बना है। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान तेजी से डिप्रेशन में बदल सकता है।
भारत में 2021 में तीन साइक्लोन( cyclone)आ चुके
भारत में 2021 में तीन साइक्लोन आ चुके हैं। दिसंबर 2021 में साइक्लोन जवाद, जबकि सितंबर 2021 में साइक्लोन गुलाब आया था। इनके अलावा, मई 2021 में साइक्लोन यास ने दस्तक दी थी।