“नारायणपुर के ग्राम कोरमेल में नव युवा क्लब के तत्वाधान में शिव मेला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित।”
नारायणपुर ऑफिस डेस्क :- ग्राम कोरमेल में नव युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित शिव मेला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा प्रथम पुरस्कार चित्रकोट को नगद 9000 द्वितीय पुरस्कार पालम 4000 तृतीय पुरस्कार कावड़गांव 2000 की राशि प्रदान की साथ ही ग्राम में पानी टैंकर और चार हैण्ड पम्प देने के लिए घोषणा की।
इस अवसर पर कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए, जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा हमे-शा सहयोग रहेगा, साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखराम पोयाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना है और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सरपंच कोरमेल गणपत कश्यप, उपसरपंच आयतु कश्यप, अनूप मंडावी, डमरू कश्यप, जेठु राम कोर्राम, हरी मंडावी, आंनद यादव हेमधर बैद, सरपंच हेमचंद मंडावी, रसुल कश्यप, पंचुराम कश्यप,
बकचंद नाग, सुखराम नाग, गागरा मौर्य, अनत मौर्य, जगदिश मौर्य, मगरू कश्यप सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, विक्की कश्यप, फगनू कश्यप, डोई बघेल, डमरू कश्यप, जमधर कश्यप दीनबंधु पोयाम अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।