तुलना में इस वर्ष मार्च -अप्रैल महीने से ही तापमान में भारी वृद्धि हुई है, मई महीने में तो लोगों को दोपहर के समय घर से निकलना दुभर हो गया है।
दंतेवाड़ा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने मई माह की तेज धूप में यातायात व्यवस्था में लगे जवानों को राहत दिलाने के लिए ठंडे पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थर्मस वाटर बोतल उपलब्ध कराया गया है। इसमें पीने के पानी को दिनभर के लिए ठंडा रखा जा सकेगा। इसी प्रकार तप्ति धूप से राहत दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को सन ग्लास चश्मा व छाता भी प्रदाय किया।
ज्ञात हो कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष मार्च -अप्रैल महीने से ही तापमान में भारी वृद्धि हुई है, मई महीने में तो लोगों को दोपहर के समय घर से निकलना दुभर हो गया है। ऐसे में दिनभर के तप्ति धूप में यातायात पुलिस के जवान चौक-चौराहे में खड़े होकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास उपलब्ध सामान्य बोतल में रखा पानी कुछ ही देर में गर्म हो जाते थे। पुलिस जवान को इस मंहगाई के दौर में दिनभर में 4-5 बोतल ठंडा पानी खरीदकर पीना आर्थिक दृष्टि से संभव भी नहीं हो पाता है।
यातायात पुलिस जवानों के इन कठिन परिस्थितियों को जमीनी स्तर से देखकर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा तीन लीटर क्षमता वाले थर्मस वाटर बोतल, सन ग्लास चश्मा व छाता प्रदाय किया गया जो निश्चित रूप से तप्ति धूप में ड्यूटी करने वाले यातायात के जवानों को राहत पहुंचाएगी। अब यातायात के जवान उक्त थर्मस बोतल में घर से ठंडे पानी भरकर दिनभर ड्यूटी के दौरान उपयोग कर सकेंगे।
वाटर बोतल, चश्मा, छाता पाकर यातायात पुलिस के खिले चेहरे
यातायात के पुलिस जवान पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के हाथों वाटर बोतल, चश्मा व छाता पाकर अत्यंत ही उत्साहित नजर आए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साथ नव पदस्थ आइपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, राजेंद्र जायसवाल, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, सुशील नौटियाल व यातायात प्रभारी सलीम खाखा उपस्थित रहे।