:-छुरा नगर के मामूली पारा में बीते दिनों जादू टोना का डर दिखाकर पीड़िता के घर से नगद व जेवरात लेकर फरार होने के मामले में छुरा पुलिस ने आरोपी के पत्नी को आज गिरफ्तार किया है। मामला थाना छुरा का है जहां प्रार्थी गजराज बंजारे के घर जादू टोना के नाम पर धोखाधड़ी कर नकदी रकम 47000 रूपये सहित 100000 रूपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को 02 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वहीं विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी ब्रम्हदेव द्वारा ठगी की राशि अपने पत्नि निर्मला आवड़े के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कराया था तथा प्रार्थी के घर से ठगी कर ले गये सोने चांदी के जेवरों को अपनी पत्नि निर्मला आवड़े के हवाले किया था। जिससे गरियाबंद जिला के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागिय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वेदवती दरियों के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह आरोपिया निर्मला आवड़े को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया आरोपिया द्वारा अपराध की जानकारी होना तथा अपने पति के माध्यम से रूपये व जेवर मिलने की बात स्वीकर करने पर आरोपिया निर्मला आवड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, खिलेश्वर कश्यप, उमेश साण्डिल्य आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, नरेन्द्र साहू महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का रहा।
गिरफ्तार आरोपी:
निर्मला आवड़े पति ब्रम्हदेव आवड़े उम्र 31 वर्ष
साकिन हाथीगढ़ थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ0ग0)