रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कि अपने राज्य की जनता के प्रति संवेदनशीलता कई बार देखने को मिलती है । आज इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ निवासी दिव्या कुशवाहा (Divya Kushwaha, resident of Kudargarh), जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके भरण-पोषण के लिए 4 लाख रुपये तत्काल सहायता देने की घोषणा की।
दरअसल, कुदरगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर दिव्या कुशवाहा, जिन्होंने पति की आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के भरण पोषण हेतु मुख्यमंत्री से सहायता की मांग की, उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके परिवार में 6 साल के बेटे के अलावा कोई नहीं है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल 4 लाख रु की सहायता राशि देने के निर्देश दिए ।