सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज शनिवार को भटगांव विधानसभा (Bhatgaon Assembly) के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। फिर हिम्मत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट, मलखम्ब और योग की ट्रेनिंग ले रही साहसी बालिकाओं से रूबरू हुए।
यहाँ बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के सामने- रोप मलखम्ब योग का रोमांचक प्रदर्शन किया।वहीँ बच्चियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने की बिहारपुर में सर्वसुविधायुक्त मलखम्ब एकेडमी बनाये जाने की घोषणा भी की। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग ले रही बालिका सुनैना जायसवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आईपीएस अफसर बनना चाहती है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बालिका का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि- पुलिस के लिए सबसे जरूरी है अनुशासन।