रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में भाजपा नेत्री (BJP leader) के पति द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म (rape) का मामला सामने आ रहा है। जिसके आरोप में पुलिस ने पति के साथ साथ भाजपा नेत्री को भी गिरफ्तार किया है। भाजपा नेत्री का कसूर ये था कि वो जानती थी कि उसके पति ने उसके घर में काम करने वाली नौकरानी से दुष्कर्म किया है। बावजूद इसके उसने ये बात छिपाई और उल्टे पीड़िता को चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मारपीट भी की। लेकिन आखिरकार मामला खुल ही गया और दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोद के अर्जुंदा थाना पुलिस ने धारा 376, 506(B),323,34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है. 5 मई 2022 को प्रार्थीया थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की है, कि ग्राम मोहंदीपाठ के विजय देवांगन के घर व फैक्ट्री में आज से 6 माह पूर्व से काम करती थी। 11 जनवरी 2020 के दोपहर 01.00 बजे विजय देवांगन प्रार्थीया को अपने घर के चोरी के केस में फंसा देने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद से लगातार प्रार्थीया को डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाते रहा। 23 अक्टूबर 2021 के रात्रि 10.00 बजे विजय देवांगन और उसकी पत्नि श्रीमति नंदनी प्रार्थीया को अपने घर बुलाकर विजय द्वारा जबरदस्ती बनाये संबंध की जानकारी किसी को मत देना कहकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर विजय और नंदनी प्रार्थीया के साथ हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये है।
विजय द्वारा प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती बनाये शारीरिक संबंध की जानकारी नंदनी को होना व प्रार्थीया के साथ घटित घटना में विजय का सहयोग देना बताई जो मामला धारा 376, 506(B),323,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण विजय देवांगन पिता खेदूराम देवांगन, उम्र 59 वर्ष, तथा नंदनी देवांगन (Nandani Devangan) पति विजय देवांगन, उम्र 54 वर्ष, साकिनान मोहंदीपाट, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद से पूछताछ किया गया, जो अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपीगग के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।