Jagdalpur News : न्यूनतम वेतनमान (minimum pay scale)और साप्ताहिक अवकाश (weekly off)की मांग लेकर मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल जगदलपुर (Medical College/Hospital Jagdalpur)की महिला कर्मचारी(Female employees) पिछले 05 माह से आंदोलन रत हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारियों ने लगातार ज़िला कलेक्टर(District Collector), सहित श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों तक पत्राचार, धरना प्रदर्शन और कलेक्टर कार्यालय (picketing demonstration and collector’s office)का घेराव भी किया।
also read : Result 2022: टॉपर को मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड करने का मौका, इस सरकार ने किया ऐलान
बावजूद न्यूनतम वेतनमान का लाभ और साप्ताहिक अवकाश उन्हें आज तक प्राप्त नही हो पाया है। इस बीच पिछले एक वर्ष से वेतन दिए बगैर काम करवा रहे 20 से अधिक कर्मचारियों ने जब वेतन ना मिलने की शिकायत श्रम विभाग में किया तब द्वेषवश उन्हें कंपनी प्रबंधन द्वारा काम से निकाल देने के बाद लगभग 200 महिला कर्मचारी अब सामूहिक रूप से हड़ताल पर चली गई हैं।