“सुकमा में तेज आंधी तूफान की चपेट में छात्रा के ऊपर गिरा मूनगे का पेड़, छात्रा की मौके पर ही हुई मौत।”
सुकमा ऑफिस डेस्क :- वही इलाज के लिए घायल अवस्था में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। छात्रा छिंदगढ ब्लॉक के बिरसठपाल की निवासी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, एसडीएम प्रीति दुर्गम, एसी ट्राइबल गणेश सोरी अस्पताल पहुंचे और इस दुर्घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिला मुख्यालय स्थित कन्या छात्रावास क्रमांक-1 में देर शाम को आई अचानक तेज आंधी तूफान के समय छात्रावास परिसर में लगा मुनगा का पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से छात्रा छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही इस हादसे के दौरान छात्रा ललिता नाग एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रही थी, पेड़ के चपेट में आकर दबने से छात्रा की मौत हो गई चपरासी वृंदा बन्डो व छात्रा करिश्मा यादव,विमला नाग ने बताया कि देर शाम 8:30बजे के करीब ललिता किचन की तरफ जा रही थी, इस बीच जोरदार आवाज आई और ललिता की चीखने की आवाज से बाहर आकर देखा तो पेड़ गिरा हुआ था और पेड़ के नीचे ललिता दबी थी। ललिता गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी और उसके सिर से खून बह रहा था। उसे गंभीर स्थिति में तत्काल अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
सहायक आयुक्त गणेश शोरी ने बताया कि छात्रा मार्कशीट लेने के लिए आई हुई थी, इस दौरान छात्रा छात्रावास में रुकी हुई थी, इस दुर्घटना के समय छात्रा रूम से किचन की तरफ जा रही थी, इस दौरान अचानक तेज आंधी तूफान के बीच परिसर में लगा मुनगा पेड़ के चपेट में आने मौत हो गई।