Result 2022: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh)अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा(10th and 12th board exam) में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को हेलिकॉप्टर की सवारी करवाएगी। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने गुरुवार (Thursday)को इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहित (encouraged)करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों (students)को को हेलिकॉप्टर राइड (helicopter ride)कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से राज्य में आयोजित की गई दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के अधिकारियों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम का एलान होगा। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर परिणाम चेक करने का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल दसवीं और बारहवीं की कक्षा बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
इन तारीख को हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 02 मार्च से लेकर 30 मार्च, 2022 के बीच किया गया था। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 03 से लेकर 23 मार्च, 2022 तक किया गया था। वहीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 02 से 30 मार्च, 2022 तक किया गया था। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में ली गई थी। छात्रों को परीक्षा में प्रश्न-पत्र को सॉल्व करने के लिए कुल 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया गया था।
also read : सांसद के प्रयास से नेशनल हाईवे में लगेंगे एलईडी
कब तक आ सकते हैं परिणाम?
जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने कॉपी मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अब परिणाम निर्माण अपने आखिरी चरण में है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। परीक्षा परिणाम से जुड़ी किसी भी नई जानकारी या अपडेट को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बना कर रखें।
टॉपर्स को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर में सवारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री में हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का एलान किया है। इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?
छात्र नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
सबसे पहले छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
अब यहां दसवीं या बारहवीं के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज करें।
अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्कोरकार्ड को चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें