फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
Read more : Bollywood News : वाणी कपूर ने पिंक लहंगे में बिखेरा हुस्न का जादू
छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले अनुराग बसु ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से थिएटर से की। एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया था कि उनके शहर में एक छोटा सा थिएटर ग्रुप था, जहां उनके माता- पिता दिन भर नौकरी करने बाद थिएटर करते थे। कुछ समय बाद अनुराग ( anurag)ने मुंबई आकर अपना ग्रेजुएशन( graduation) पूरा किया।
टेलीविजन ( television)धारावाहिकों का निर्देशन
बसु ने कई मशहूर टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन किया। इनमें तारा (1993) है, जो भारतीय टेलीविजन( indian television) पर पहले धारावाहिकों में से एक बन गया। उन्होंने बालाजी( balaji) टेलीफिल्म्स की कोशिश एक आशा (1997) और मिट (2002) का भी निर्देशन किया, जो रवींद्रनाथ टैगोर की नौकाडुबी पर आधारित थी।
छत्तीसगढ़ के भिलाई( bhilai/) में एक बांग्ला परिवार में हुआ
अनुराग बसु का जन्म आठ मई 1970 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बांग्ला परिवार में हुआ था। उनके पिता सुब्रतो बोस और मां दीपशिखा बोस अवॉर्ड विनिंग थिएटर आर्टिस्ट थे। ऐसे में जन्म से ही उनका थिएटर से जुड़ाव रहा है।
छोटा सा थिएटर ग्रुप ( group)
एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया था कि उनके शहर में एक छोटा सा थिएटर ग्रुप था, जहां उनके माता- पिता दिन भर नौकरी करने बाद थिएटर करते थे। कुछ समय बाद अनुराग ने मुंबई आकर अपना ग्रेजुएशन( graduation) पूरा किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद जीवन में कुछ स्पष्ट ना होने की वजह से उन्होंने खुद को एक साल का समय दिया।