Bollywood News: साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे और 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर का जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक सदमे की तरह था। नीतू कपूर, रणबीर कपूर और ऋद्धिमा कपूर साहनी लीजेंडरी एक्टर के निधन के बाद पूरी तरह टूटे नजर आए लेकिन फिर धीरे-धीरे नीतू कपूर ने अपनी खुशमिजाज जिंदगी में वापसी कर ली।
तस्वीरों पर आते थे घटिया कमेंट
नीतू कपूर को इस सदमे से उबरने में काफी वक्त लगा लेकिन बावजूद इसके ट्रोल्स उन्हें रियलिटी शोज में हंसते-मुस्कुराते और नाचते-गाते देखकर खुश नहीं थे। नीतू कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू में बार-बार उन्हें ट्रोल किए जाने के सवाल पर जवाब दिया। नीतू कपूर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर कई बहुत घटिया और गंदे कमेंट आते हैं।
ट्रोल्स को ब्लॉक मार देती हैं नीतू कपूर
नीतू कपूर ने बताया कि वह ऐसे लोगों को ब्लॉक मार देती हैं क्योंकि वो असल में बस एक विधवा औरत को रोते हुए देखना चाहते हैं। फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में नीतू कपूर ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों को ब्लॉक कर देती हूं जो मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि आप समझ रहे हैं थोड़े होते हैं बीच-बीच में, ‘हसबैंड मर गया, ये एन्जॉय कर रही है।’
लोग बस विधवा को रोते देखना चाहते हैं
नीतू कपूर ने कहा, ‘वो बस एक विधवा औरत को रोते देखना चाहते हैं, लोगों का एक तबका ऐसा है लेकिन मैं इन लोगों को ब्लॉक मार देती हूं। मैं तो कहती हूं कि बस यही एक तरीका है, मैं ऐसी ही होना चाहती थी, मैं ऐसी ही रहूंगी, मैं इसी तरह से उस सब से उबर पाऊंगी। कुछ लोग रो रोकर हील करते हैं और कुछ लोग खुश होकर हील करते हैं। मैं अपने पति को कभी नहीं भूल सकती।’
परिवार में होती हैं ऋषि कपूर की बातें
नीतू कपूर ने कहा, ‘वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, मेरे साथ रहेंगे, मेरे बच्चों के साथ और हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे।’ नीतू ने बताया कि जब भी उनका परिवार एक साथ होता है तो ज्यादातर वक्त वो सिर्फ ऋषि कपूर की बातें करते हैं। रणबीर कपूर ने अभी भी अपने पापा की तस्वीर फोन के स्क्रीन सेवर पर लगा रखी है।