बेमेतरा। बेमेतरा जिला सत्र न्यायालय ने एक हत्या के मामले में सजा सुनाते हुए एक ही परिवार के 8 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं। इसमें 3 महिला भी शामिल है। मामला जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बोरतरा का है। दरअसल ग्राम बोरतरा में लॉकडाउन के समय 2021 में परसराम साहू की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसमें आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के 8 लोगों ने परसराम साहू की ठंडे से पीट-पीटकर हत्या करना पाया गया।
इस पर पुलिस ने एक ही परिवार के 8 लोग इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया। वहीं जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पंकज अग्रवाल ने मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी रवि साहू, तुलसी साहू, गणेश साहू, रवि साहू, हीरा साहू, चंद्रिका साहू, शांति बाई साहू और उर्वशी साहू को हत्या के आरोप तय होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही सभी पर 2,000-2,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामले में लोक अभियोजक के रूप में दिनेश तिवारी ने पैरवी की थी।