कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ( admit card)जारी हो गए है। जिसके लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट( official website) police.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड( admit card) डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करनी होगी।
राजस्थान में 13 से 16 मई तक होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री( entry) रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों ( exam center)पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
इन पदों पर भर्ती ( post fulfill)
कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23
दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री ( free )
राजस्थान (rajasthan) होने जा रही कॉन्स्टेबल ( constable)भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेशभर में बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों( bus) में फ्री में सफर कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन ( how to apply)
- राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट( official website) police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘गेट एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें।