मदर्स डे के खास अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट ( tweet)किया है। उन्होंने अपनी माता की तस्वीर साझा करते लिखा – मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास।हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे आज यानी 8 मई को मनाया जा रहा है।
Read more : Mothers Day 2022: तेरे ही आंचल में बचपन, जानें कब, कैसे और क्यों हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत
बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं।मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है। मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। सभी बच्चे मदर्स डे( mother day) पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं।
सबसे पहले मदर्स डे ( mothers day)किसने मनाया?
मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी( america) महिला ने की थी। एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। उन दिनों यूरोप में इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था।
ट्वीट ( tweet)कर कहीं ये बात
उन्होंने अपनी माता की तस्वीर साझा करते लिखा – मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास।