“बस्तर सांसद दीपक बैज ने ली एन.एम.डी.सी. प्रबंधन की समीक्षा बैठक।”
ऑफिस डेस्क :- बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज अपने एक दिवसीय प्रवास पर किरंदुल पहुंचे, जहां उन्होंने एन.एम. डी.सी. प्रबंधन किरंदुल व बचेली के अधिशासी निदेशक तथा किरंदुल एवं बचेली के नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय व पूजा साव के उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।
बैठक के दौरान सांसद बैज ने किरंदुल व बचेली की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुना और एन.एम.डी.सी. प्रबंधन को निम्न बिंदुओ पर निर्देशित किया, आदिवासी स्कूली बच्चों को भी मिलेगा बस सेवा का लाभ, किरंदुल को भी मिलेगा इलेक्ट्रिक शव दाह मशीन, किरंदुल में चिकित्सा संबंधी सेवाओं को देखते हुए मिलेगा सोनोग्राफी व सिटी स्कैन मशीन,
किरंदुल व बचेली को मिलेगा शव वाहन (एंबुलेंस)
शासकीय स्कूलों में जर्जर शौचालय बनेगा नया साथ ही नगर में स्थित आंगनबाड़ियों का होगा जीर्णोद्धार, उक्त मांगों के अलावा बैठक में अतिरिक्त बिंदुओं पर भी चर्चाएं हुई, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन प्रमुख बिंदुओं पर जनता की मांगों को देखते हुए सांसद दीपक बैज को अवगत कराया।
जिसके बाद सांसद बैज ने तत्काल एन.एम.डी.सी. प्रबंधन को सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिया, इस बैठक के दौरान किरंदुल एवं बचेली के नगर पालिका अध्यक्ष सहित किरंदुल परियोजना अधिशासी निदेशक आर. गोविंद-राजन, उप महा प्रबंधक बी.के. माधव तथा किरंदुल एवं बचेली नगर के पार्षदगण एवं दोनो परियोजना के अधिकारीगण उप-स्थित रहे।