-मुख्यमंत्री ने सूरजपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा
-फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार से मुलाकात
-अधिकारी को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) सूरजपुर(surajpur ) में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोबर और गौ मूत्र से गौ धन का महत्व बढेगा, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजनाअच्छे से संचालित हैं। योजनाओ की धरातल पर स्थिति पर बोले योजनाएं अच्छी चल रही है।शिकायते राजस्व की है। उनका निराकरण कर रहे है। ऑनलाइन कॉल सेंटर खोल रहे है
read more : CM BHUPESH BHAGEL ने दिए निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे
आपको बता दे कि अधिकारियो की बैठक लेते सीएम बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वन अधिकार पट्टा के वितरण में सावधानी बरतें, वास्तविक हितग्राही को मिले। पेयजल संकट पर नरवा योजना|(narva yojana ) का लाभ दिख रहा है। नरवा प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। पंचायतों में काम सुधारने की जरूरत है। सुमेरपुर(sumerpur ) में टीचर नहीं जाते, बिहारपुर(biharpur) में एवजीदार पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है। अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है।
जो होना चाहिए वही हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो- मुख्यमंत्री बघेल
उन्होंने अधिकारियों (officers )को निर्देश देते हुए कहा कि जो होना चाहिए वही हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो। प्रेसवार्ता में बोले सीएम भूपेश बघेल – गौ मूत्र के संग्रहण,उसके भंडारण प्रोसेसिंग , खरीदी रेट,बने उत्पादों के लिए मार्केट सब के लिये आंकलन करने कमेटी बनाई है. गो मूत्र खरीदी की योजना पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट(project report ) बन रही है।
मुख्यमंत्री ने फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग(fighting ) गेम खिलाड़ी चंदन कुमार(chandan kumar ) ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh ) के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।